सबरीमाला का मामला बड़ी बेंच को भेजा गया-SC

 


 


मामला अब 7 जजों की बड़ी बेंच देखेगी..


 सुप्रीम कोर्ट ने 65 पुनर्विचार याचिकाओं को बड़ी पीठ भेजा।धार्मिक मन्यताओं को मानने का हक सभी को है। संविधान के तहत प्रदत्त अधिकार के तहत सभी धर्म कि महिलाओं हिन्दू, मुस्लिम, पारसी, वोहरा समेत अन्य का मसला यहां है।महिलाओं को धार्मिक मान्यताएं निभाने का अधिकार है...


कोर्ट ने कहा .."याचिकाकर्ता  इस बहस को पुनर्जीवित करना चाहता है कि धर्म का अभिन्न अंग क्या है...",  तीन जजों ने बहुमत से सबरीमला मामले को बड़ी बेंच को भेजा। 7 जजों की संविधान पीठ करेगी सुनवाई...


लिहाजा पिछला फैसला बरकरार-"महिलाओं का प्रवेश बना रहेगा"।